तहसीलदार मड़ावरा द्वारा नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण

तहसीलदार मड़ावरा द्वारा नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

 ललितपुर। किसानों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी कि नवीन गल्ला मंडी मड़ावरा में व्यापारियों द्वारा तीन सेट के नीचे एवं किसानों की अनाज डालने के लिए बनाए गए पर चबूतरे पर व्यापारियों द्वारा खरीदे गए अनाज की बोरिया रखकर कब्जा किया गया है जिससे किसानों को अपने अनाज की डाक लगवाने के लिए अनाज रखने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। किसानों की मांग को देखते हुए तहसीलदार साहब मनोज कुमार श्रीवास्तव मड़ावरा, लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह, अपने दलबल के साथ गल्ला मंडी मड़ावरा का निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर गल्ला मंडी में व्यापारियों की खरीदी बोरिया चबूतरे पर रखी पाई गई। इस पर तहसीलदार साहब द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए व्यापारियों को चबूतरा पर से बोरिया खाली करने का कड़ा निर्देश दिया एवं आदेश का पालन ना करना नहीं वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।