शिक्षा ही राष्ट्र की प्रगति का सबसे मजबूत आधार है-हरिशंकर लाल

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी
रूद्रपुर, देवरिया। प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर-2 में बुधवार को अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह, आरएसएम के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुरेन्द्र देव मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा, कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का सबसे मजबूत आधार है। आप सभी विद्यार्थी जीवन में अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनें। विशिष्ट अतिथि बीईओ राजकिशोर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आपका मेहनत और समर्पण ही आपको सफलता की ओर ले जाएगा। जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने चरित्र को भी मजबूत बनाना चाहिए, क्योंकि यही जीवन का सबसे मूल्यवान धन है। समारोह में छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए अंकपत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसील संयोजक विनय कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र देव मिश्रा, राणाप्रताप सिंह, सत्यनारायण मणि, नंदकिशोर गाँधी, सभासद श्वेता पाण्डेय, सभासद प्रतिनिधि टिंकू पाण्डेय, अखिलेश गोस्वामी, डॉ0 दिनेश पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय, प्रमोद सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, विश्वविजय त्रिपाठी, शिवानन्द तिवारी, अशोक तिवारी, बृजेश वर्मा सहित काफी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण और स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।