नई पीढ़ी की शुरुआत है स्थापना दिवस समारोह पूर्व कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी

नई पीढ़ी के निर्माण की शुरुआत स्थापना दिवस समारोह पूर्व कुलपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी आर पी विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंपस मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर. आर पी विद्यापीठ काली जगदीशपुर, जनपद संत कबीर नगर के विद्यालय में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समलित होने पर विद्यालय परिवार के मुख्य संस्थापक प्रोफेसर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जी पूर्व कुलपति डी डी यू गोरखपुर, रज्जू भैया विश्वविद्यालय इलाहाबाद प्रयाग,मगध विश्वविद्यालय बौद्ध गया बिहार तीनों विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं के सानिध्य में इस आर पी विद्यापीठ के सी ई ओ डाक्टर अशोक कुमार यादव जी प्रबंधक श्री अवधेश यादव जी प्रिंसिपल मोनिका यादव जी द्वारा बुके बैच माला मोमेंटो शाल अंगवस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान अभिनंदन बैंड बजा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल करके विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में माला पुष्प अर्पित कर अगरबत्ती से पूजन सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विद्यालय में संचालित सी बी एस ई औ
र फार्मेसी के बच्चों बच्चियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति मंच पर प्रदर्शित किया गया एकांकी नाटक,गीत ,नृत्य करतें हुए सभी आए अतिथियों,और अभिभावक लोगों का मनमुग्ध कर दिए। इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ साथ हजारों बच्चों के माता पिता अभिभावक लोगों ने भाग लिया।