काली मंदिर पर चल रहे श्री राम कथा के दूसरे दिन सती चरित्र व शिव विवाह का हुआ सुंदर वर्णन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/
सोनभद्र /चोपन काली मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने सती चरित्र और शिव विवाह का अद्भुत वर्णन सुना। कथा वाचक पं दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने सती के परम भक्ति और भगवान शिव की महानता को विस्तार से समझाया। सती चरित्र के प्रसंग में उन्होंने बताया कि यह कथा न केवल भक्ति और समर्पण की शिक्षा देती है, बल्कि जीवन में धर्म और आदर्शों के महत्व को भी उजागर करती है। इसके बाद शिव विवाह प्रसंग में भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का मनोहारी वर्णन किया गया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और भजनों का भी आनंद लिया। कथा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की अद्भुत झांकी देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए राम कथा का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का संचार कर रहा है। कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, और वातावरण भक्तिमय हो गया है।कथा के आयोजकों ने बताया कि श्री राम कथा का समापन 5 मार्च को होगा । इस आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। संचालन मनोज चौबे ने किया इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय, राजा मिश्रा,महामंत्री अभिषेक दुबे, नवल किशोर चौबे, भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह, दया सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, रजनीकांत सिंह,पिंटू मिश्रा विकास सिंह छोटकू,महंत पंडित मनीष त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे| वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव मयफोर्स मौजूद रहे|