प्रयागराज मे लल्लू जी एंड संस की गोदाम मे लगी भीषण आग,आसमान मे उठा धुएं का गुबार

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज :-प्रयागराज शास्त्री ब्रिज के बीच मे काली सड़क पर मौजूद लल्लू जी एंड संस कंपनी मे सुबह छोटे सिलेंडर पर मजदूर खाना बना रहे।तभी सिलेंडर फट गया ।और गोदाम मे आग लग गई।आग कि लपटे देख कर वहां मौजूद कर्मचारी व आप पास के लोग बाल्टी व पाईप से पानी डालना शुरू कर दिया।आग की तेजी से बढ़ते देख लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर ब्रिगेड कि 15 से अधिक गाड़िया मौके पे पहुची।दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए ढाल का उपयोग करना पड़ा।पुलिस ने 2 किलोमीटर तक क्षेत्र सील कर दिया था।महाकुंभ मे टेंट का जिम्मा लल्लूजी एंड संस के पास था यह कंपनी रेत मे तम्बुओ का शहर बसाने का काम करती करती है लल्लूजी एंड संस के कार्यालय और गोदाम प्रयागराज के परेड ग्राउंड,रामबाग,झूंसी और नैनी के साथ देशभर मे है कंपनी का सेटअप दिल्ली, उज्जैन, हरिद्वार और अहमदाबाद मे भी है प्रयागराज कुंम्भ मेले मे कपड़े के टेंट से लेकर बांस बल्ली,थाने चौकी बनाने का जिम्मा लल्लूजी कंपनी का था महाकुंभ मे टेंट बनाने कि जिम्मेदारी कुल 10 वेंडर्स को मिली थी इसमे 9 ठेके लल्लूजी एंड संस परिवार के पास है घटनास्थल पर प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे मौजूद रहे ।