पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी । अपराध समीक्षा गोष्ठी में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्याओं की जानकारी कर सम्बन्धित को उचित निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी थाना,चौकी/शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयेः- (i). भादवि0 के अपराध तीन वर्षीय तुलनात्मक मासिक/प्रगतिशील विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । (ii). अधिनियम के तीन वर्षीय तुलनात्मक विवेचनाओं से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। (iii). आईजीआरएस प्रार्थना पत्र तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी प्रकार के प्रार्थना पत्रो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। (IV). ऑपरेशन कन्विक्शन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही में प्रगति हेतु एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। (V) हिस्ट्रीशीट खोलने/नष्ट करने हेतु निर्देशित किया। (VI) भारी संख्या मे लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। (VII). गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्य़वाही करने हेतु निर्देश । (VIII). हत्या/लूट/चोरी/नकबजनी के अनावरण सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश । (IX). 07 वर्षों से अधिक सजा के अभियोगों के कार्यवाही के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश । (x). 363, 366 भादवि0 के बरामदगी हेतु शेष लम्बित अभियोगों के निस्तारण करने हेतु निर्देश । (xi). एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र/अंतिम पत्र दाखिला सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश । (xii). आईटीएसएसओ पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित अभियोगों के निस्तारण सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश । (xiii). थाना स्थानीय पर लंम्बित चरित्र सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। (xiv). दर्पण डैसबोर्ड की रैकिंग के सम्बन्ध में दिशा निर्देश (xv). माल निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। (xvi). क्राइम अगेस्ट वुमेन पोर्टल में लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन फहद अली, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण,प्रभारी मीडिया सेल निशी कान्त राय व पीआरओ प्रदीप पाल एवं समस्त थाना,चौकी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।