बाल विकास फाउंडेशन न्यूयॉर्क अमेरिका द्वारा बना 2 कक्षाओं का डेस्क बेंच

बाल विकास फाउंडेशन न्यूयॉर्क अमेरिका द्वारा बना 2 कक्षाओं का डेस्क बेंच

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना विकास खंड में स्थित संविलियन विद्यालय गौतम चक मठिया में डेस्क बेंच की व्यवस्था नहीं थी। कक्षा 4 और 5 के बच्चे नीचे बैठकर शिक्षा प्राप्त करते थे। उसी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक आशुतोष मिश्र अमन ने बाल विकास फाउंडेशन न्यूयॉर्क अमेरिका के सदस्य सुग्रीव बरनवाल से संपर्क करके बच्चों के लिए डेस्क बेंच बनवाने की मदद मांगी। फाउंडेशन ने 28000 रुपए की मदद करके कक्षा 4 और 5 में 16 डेस्क बेंच की मदद की। डेस्क बेंच पाकर बच्चों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने भी बाल विकास फाउंडेशन के मदद की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र मल्ल,दुर्गेश मिश्र, सुरजीत सिंह, मैनुद्दीन अंसारी आदि बाल विकास फाउंडेशन को आभार ज्ञापित किया।