ट्रैक्टर गिरा खाई में, किसान की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) खेत से फसल को घर ला रहे किसान का ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। जिसके नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दो घंटे के मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को निकाला जा सका। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी लाया गया। जानकारी के मुताबिक मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव के पास एक ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में 74 वर्षीय राजबहादुर द्विवेदी की हादसे में मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक हल्के भईया पुत्र धनीराम पाल को मामूली चोटें आईं । चालक भी ट्रैक्टर के नीचे दब गया था। चालक की निकाल कर नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना उस समय हुई जब दोनों खेत की फसल काट कर घर वापस आ रहे थे। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे मनोज कुमार द्विवेदी की तहरीर पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।