रामनवमी पर पौड़ी नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

रामनवमी पर पौड़ी नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

पौड़ी नगर में रामनवमी का पर्व आज बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सामाजिक संगठन शामिल हुए।यह शोभायात्रा बद्रीनाथ धर्मशाला से आरंभ होकर एजेंसी चौक, रामलीला ग्राउंड, धारा रोड, स्टेशन मार्ग होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समापन हुई। यात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से नगर गूंज उठा।नगरवासियों ने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और शोभायात्रा को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को प्रबल किया, बल्कि सनातन संस्कृति और भगवान श्रीराम के आदर्शों को भी जनमानस तक पहुँचाया।शोभायात्रा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई प्रांत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री अजय जी, प्रांत कार्यकारिणी अध्यक्ष चिंतामणि सेवल, विभाग संगठन मंत्री पौड़ी विकास, जिला अध्यक्ष राकेश गौड़, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिला संयोजक अरुण चमोली, जिला सह-संयोजक मनजीत, जिला सह मंत्री अर्जुन गोसाई, सूरज नवानी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक रुचि रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक असवाल, नगर अध्यक्ष संदीप राजा, सुरक्षा प्रमुख अंश, भुवनेश जुयाल, कमल अज्जू सहित अनेक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे।