दुर्गागंज में झोलाछाप डॉक्टर वह अवैध हॉस्पिटल की लगी भरमार

दुर्गागंज में झोलाछाप डॉक्टर वह अवैध हॉस्पिटल की लगी भरमार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

जनपद भदोही ब्लॉक अभोली अंतर्गत दुर्गागंज बाजार में वह इलाके के कई क्षेत्रों में अभय अस्पताल आई केयर डेंटल क्लिनिक पर पैथोलॉजी सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है बता दे की मौसम चेंज होने के कारण लोग अक्सर बीमार हो रहे हैं वह जाते हैं अस्पताल तो उनसे मोटा रकम की मांग की जाती है अस्पताल संचालक व डॉक्टरों द्वारा और यहां तक कि उनका पैथोलॉजी सेंटर भी फिक्स है कि आप इसी पैथोलॉजी सेंटर से अपना जांच करवाइए और इसी मेडिकल से दवा लीजिए ऐसे में दुर्गागंज में ऐसे अस्पताल खुले हैं जिन पर ना ही फायर एनओसी है और ना ही पार्किंग करने के लिए जगह वही वहीं अस्पताल के नाम पर वेंटिलेटर रूम बनाकर दो खत रखकर मानक के विपरीत भोली भाली जनता से पैसे वसूल रहे हैं फर्जी अस्पताल संचालक बात किया जाए चाइल्ड केयर की तो वह अभी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जब भदोही संवाददाता श्याम शुक्ला से सीएमओ से वार्ता हुई तो सीएमओ भदोही उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ हमारे क्षेत्र में है मैं उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करूंगा