गंगा तटों पर किया धूम्रपान तो होगी कार्यवाही:पौड़ी पुलिस

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों की निर्मलता और पवित्रता को अविरल बनाए रखने के लिए घाटों पर धूम्रपान निषेध करने हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया है जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला द्वारा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड दस्ते का गठन किया गया है जिसमें पुलिस स्क्वायड लगातार घाटों पर भ्रमणशील रहकर धूम्रपान करने वाले लोगों को चिन्हित कर कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर रही है जहा पर पुलिस ऐसे लोगों को आगाह करके बता रही है की गंगा तट के घाटों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ऐसे स्थान पर धूम्रपान निषेध है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया की स्क्वायड के द्वारा थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में करीब 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना वसूल कर कार्यवाही की गई है वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गंगा घाटों की पवित्रता को बनाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए, लक्ष्मणझूला थाने के इस प्रयास को स्थानीय संतो ओर वाशिंदों के द्वारा भी सराहा जा रहा है पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, उत्तम रमोला अपर उप निरीक्षक मनोज रमोला, हेड का0 मनोहरी सुवर्धन, महिपाल, पंकज शर्मा और म० हेडका० बबीता आदि शामिल रहे।