पुलिस टीम द्वारा (25000/रूपये) का इनामिया वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर अपराध एवं अपरधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज दिनांक 19.04.2025 को उ0नि0 अरुण पाण्डेय मय हमराह के मुकदमें से 25000/रु0 इनामिया वांछित अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–लखेन्द्र उर्फ लखिन्दर पुत्र बोतल निवासी भैदपुर पाण्डेयमोड थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष बताया गया l