अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। वार्षिक अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह व विशिष्ट अतिथि दीपेंद्र सिंह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अध्यक्षता जय बहादुर गौतम ने किया। इस अवसर पर अंतर्यामी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी कक्षाओं में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ऐसे मंच से पुरस्कृत करने से विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि दीपेंद्र सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि छात्र - छात्राओं के जीवन का सर्वांगीण विकास करने में विद्यालय के शिक्षक की भूमिका अग्रणी होती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जय बहादुर गौतम जी ने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर विद्यालय के मदन उपाध्याय के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को अंक पत्र, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवम् श्रीवास्तव, दीपक सिंह, रामप्रवेश पटेल सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं , सम्मानित अभिभावक, प्रधानाचार्य अभिषेक गांधी, अभिमन्यु शर्मा, रामाशीष विश्वकर्मा, सबेरे आलम, समसुज्जमा, विनय निगम, नथुनी यादव, रजनी वर्मा , सतीमा सिंह, सभया प्रजापति , खूबशू, निशा, खुशी, पूनम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मदन उपाध्याय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।