जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बाढ क्षेत्र के सनांवा के कहारन पुरवा में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बाढ क्षेत्र के सनांवा के कहारन पुरवा में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी बाढ खंण्ड एंव सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ कोठरी गौरिया,तेलवारी तथा सनांवा ग्राम पंचायत के कहारन पुरवा के पास चल रहे अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया एंव सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी, बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह बैराज यान्त्रिक अनुरक्षण खंण्ड वाराणसी के मैकेनिकल इंजीनियरों के साथ सनांवा ग्राम पंचायत के कहारनपुरवा के सामने करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्य का मोटर बोट द्वारा 0 से 3 तक निरीक्षण किया एंव ड्रेजिंग कार्य करवा रहे अभियंताओं से चैनल वाइज ड्रेजिंग कार्य की जानकारी लेते हुए समय से ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करवा लेने के निर्देश दिए हैं। ड्रेजिंग 45 मीटर चौड़ाई में ड्रेजर द्वारा 3 किलो मीटर लम्बाई में होगी।इस मौके पर एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एस डी एम न्यायिक पूजा गुप्ता,एस डी एम राम सनेही घाट अनुराग सिंह,बी डी ओ सिरौलीगौसपुर अदिती श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार रावत सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।