संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेः-कलेक्टर बंद हैन्डपम्पो का तत्काल सुधार करे साथ ही अतिक्रमण किए गए हैन्डपम्पो करायें तत्काल मुक्त

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के जो भी प्रकरण लंबित है उन्हे निराकृत कर हितग्राहियों को लाभान्वित करे। तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बंद पड़े हैन्डपम्पों का अभियान चलाकर सुधार करे किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि शासकीय हैन्डपम्पों पर अतिक्रमण किया गया है उन्हे मुक्त कराए एवं संबंधित के विरूद्ध एफआईआर कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर ने पेयजल सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायतवार एवं शहर के वार्डवार पेयजल की उपलंब्धता की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि 22 अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर बिगड़े हैन्डपम्पों का सुधार कराये तथा जहा पर आवश्यकता हो राईजर पाईप बड़ायें नवीन हैन्ड पम्पों का खनन करायें। साथ ही सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी के मार्गदर्शन में इस आशय का सर्वे कराए कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शासकीय हैन्डपम्प का अतिक्रमण कर अपना नीजि मोटर चला रहा है इसे जप्त करे एवं संबंधित के विरूद्ध एफआईआर करायें। उन्होंने सीएम हेल्प लाईन एवं समाधान विंदु में लंबित आवेदनों के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जायें ताकि जिलें की रैकिंग प्रभावित न हो। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के प्र्र्रगति की समीक्षा उपरांत निर्देश दिए कि इस अभियान में सभी अधिकारियों को कार्य करना हैं। वही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईस्कूल एवं हायर सेकन्ड्री विद्यालयों में अनिवार्य रूप से रूफ वाटर हर्वेस्टिग स्थापित करायें। साथ ही पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए गए कि बंद पड़े अनुपयोगी बोरो को रिचार्ज पिट में बदलने का कार्य करे। बैठक के दौरान समंग्र ई केवायसी के प्रगति की समीक्षा उपरांत निर्देश दिए कि निर्धारित समय तक शत प्रतिशत परिवारो का ई केवायसी कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जनमन योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा उपरांत निर्देश दिए कि चल रहे कार्य समय सीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दिए कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुयें आबाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, सीएमएचओ एन.के जैन, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग नीलकंठ मरकाम, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।