भोपाल में गाज़ीपुर का मान बढ़ाया डॉ ऋतु श्रीवास्तव ने

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय दिनांक 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रकृति मीडिया शाला की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से डॉ ऋतु श्रीवास्तव का राज्य स्तर से चयन हुआ था । इस कार्यशाला में जल एवं मृदा, जैव विविधता, पृथ्वी , वायु मण्डल एवं एस्ट्रोनॉमी विषयों पर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला के अंतिम दिन क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्य पश्चिम क्षेत्र विज्ञान भारती श्री विवसवान जी और डॉ एनके तिवारी कुलपति सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा विशेषज्ञ डॉ सुनील दुबे ,डॉ शेखर तथा साइंस सेंटर की सचिव डॉ संध्या द्वारा सभी प्रतिभागियों को इको यूरेका किट तथा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । कुलपति ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेना चाहिए ।मुख्य अतिथि ने वैज्ञानिक एवं अवैज्ञानिक विचारों पर प्रतिभागियों से वार्ता की। डॉक्टर ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि हम इस किट के माध्यम से जनपद के बच्चों एवं प्रदेश के अध्यापकों एवं बच्चों को विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए प्रायोगिक जानकारी देंगे । डॉ ऋतु श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश तथा गाजीपुर जिले का मान बढ़ाने के लिए बधाई की पात्र है ।