पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के विरोध में विश्व हिन्दू संगठनों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी संगठन के लोगों ने पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर प्रर्दशन किया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में प्रमुख रूप से गिरीश पालीवाल, सुधीर डागरा, नरेश श्रीवास्तव, बलवीर सिंह चौहान, राघवेंद्र,श्याम, बलवीर सोनी, कृष्ण प्रताप, सत्यनारायण शुक्ला जिला धर्म जागरण प्रमुख सहित दर्जनों संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी के विरोध में धरना प्रर्दशन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि बफ कानून के विरोध का आड़ में समूचे बंगाल को जिस हिंसा की आग में जलाया जा रहा है।जिसमें हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है तथा राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी तत्वों को निर्वाध रूप से अपने षड्यंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंता जनक है। जिस पर कार्यवाही किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से उठाई है।