उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की बैठक समिति के सभापति पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की बैठक समिति के सभापति पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।बैठक से पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुई दुर्घटना पर माननीय सभापति महोदय के निर्देशों की क्रम में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस मुख्यालय उपस्थित होकर देने को निर्देशित किए । समिति द्वारा बैठक के दौरान सभी समस्त कार्यालय में जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य सेवानिवृत्ति कार्मिक से संबंधित पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, विभागों में मृतक आश्रित के मामले विगत तीन वर्षों से लम्बित तथा कितने मृतक आश्रित सेवायोजित किये गये, जीपीएफ के भुगतान की स्थिति, वृद्धावस्था विधवा पेंशन के मामले विगत तीन वर्षों से लंबित प्रकरण, किसानों के प्रतिकर से सम्बन्धित मामले विगत तीन वर्षों से जिसमें अधिग्रहण हो गया है, प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो, बिजली-पानी से सम्बन्धित मामले जिनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद ही विगत एक वर्ष से लम्बित, भवनों की मानचित्रण आदि के संबंध में समीक्षा की गयी। बैठक में डिफेंस कॉरिडोर के संबंध कहा कि कितने किसानों का भुगतान बकाया है कितने का हुआ है जानकारी लिए जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने कहा कि लगभग 80% तक भुगतान कर दिया गया है ।रामबन गमन मार्ग परियोजना के संबंध में जानकारी लिए कि कितने भूमि अधिग्रहण हुआ है कितने का नहीं जिस पर प्रभारी राम बन गमन अधिकारी राकेश कुमार पाठक में बताया कि यह दो चरणों में किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में 46 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है अवशेष छोटे छोटे अंस निर्धारण करना है जो जल्द हो जाएगा। सेकंड चरण में 74 प्रतिशत करा दिया गया है अवशेष जल्द ही करा दिया जाएगा जिस पर माननीय सभापति ने कहा कि मैन पावर कम है तो उन्हीं को मोटिवेट करके कार्य कराए।जिलाधिकारी से कहा कि किसानों के साथ मीटिंग बुलाकर समझाएं एवं भुगतान कराएं कहां की जितना ही लेट होगा उतना ही गलत मैसेज आएगा कहा कि मेहनती लेखपाल की टीम गठित कर कार्य में प्रगति कराएं ।पुलिस विभाग से संबंधित आरक्षियों के भुगतान संबंध में जानकारी लिए जिस पर पुलिस अधीक्षक में कहा कि लगभग सभी लोगों 5 लोगों को छोड़कर सभी लोगों का कर दिया गया है जिस पर सभापति ने कहा कि जिन पांच लोगों का छुटा हुआ है उन्हें बुला कर वार्ता करें जिसे कि समाधान हो सके उन्होंने कहा कि पुलिस वर्दी के साथी साथ सेवादार की भावना से कार्य करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत से कहा कि वाराणसी प्रयागराज इन जगहों पर सफाई बनी रहती है एवं पर्यटक भी आते रहते हैं यह जनपद पर्यटक आकर्षित केंद्र है इसलिए साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों में बच्चों के रजिस्टर्ड, छात्रवृत्ति अधिक से अधिक फार्म भरवाने वाले स्कूल, अटेंडेंस के बारे में जानकारी लिए की कितनी को मिली एवं कितने को नहीं उन्होंने कहा कि जो छात्र पात्र है स्कॉलरशिप भरवाए कहा कि प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ मीटिंग करें जिससे कि इसका लाभ प्राप्त हो सके कहा कि कुछ बच्चे गरीब होते हैं आप लोग उदासीनता के कारण बच्चों को लाभ नहीं पहुंच पाते उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की छात्रवृत्ति आपदा व अन्य निधियां में अधिक से अधिक पैसा दिया है इस सरकार के पास पैसों कमी नहीं है उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी की जानकारी रखें उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा प्रदर्शन रहा है ।आयुर्वेद के संबंध में कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराए ।विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित कीजिए कि जो सरकार की गाइडलाइन है उसी के हिसाब से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई करें। पर्यटन के क्षेत्र में उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि पर्यटन डेवलपमेंट के लिए क्या प्लान लेकर आए हैं एवं पर्यटन स्थलों को कैसे डेवलप किया जाए जिससे कि पर्यटन को सुसज्जित एवं संरक्षित किया जा सके उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पर्यटक आकर्षित केंद्र होनी चाहिए इस पर योजना बनाकर कार्य करेंगे तभी प्रगति होगी ।समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित छात्रावासों के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया की साफ-सफाई अच्छी रहनी चाहिए ।सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि पानी की समस्या है एवं वाटर लेवल गिरता जा रहा है जनपद में अधिक से अधिक तालाब खुलवाएं जिससे कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि पर्वतों पर बोगन वेलिया के वृक्ष लगा दिए जाए जिससे कि इसका सौद्रीकरण हो सके उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की वातावरण के हिसाब से वृक्षारोपण कराए। बैठक के अन्त में परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद ने सभापति एवं समिति के अन्य सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति के द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिये गये है उसका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पालन कराया जाएगा। बैठक से पूर्व माननीय सभापति जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपर जिला अधिकारी न्यायिक व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अच्छे कार्य किए जाने पर माननीय सभापति ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस अवसर पर माननीय सभापति व सदस्यों को राम दरबार की मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी सहित विधान परिषद सदस्य डा. के. पी श्रीवास्तव, सदस्य वीकान सिंह, सलिल बिश्नोई, जितेंद्र सिंह सेगर, विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चतुर्वेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम न्यायिक राजेश प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद ,डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अनुसचिव सतीश यादव ,निजी सचिव कपिल श्रीवास्तव, प्रतिवेदक सुधीर, समीक्षा अधिकारी मनोज गिल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।