अनुराग कश्यप पर हो देशद्रोही की धाराओं में कार्रवाई ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में

अनुराग कश्यप पर हो देशद्रोही की धाराओं में कार्रवाई ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में

अनुराग कश्यप पर हो देशद्रोही की धाराओं में कार्रवाई ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में सनातनियों ने डीएम को दिया ज्ञापन मथुरा। फिल्म अभिनेता निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के विरूद्ध विभिन्न संगठानों के सनातनी लोगों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को दिए  ज्ञापन में मांग की गई के अनुराग कश्यप को शीघ्र गिरफ्तार करके देश द्रोही घोषित करते हुए कार्रवाई की जाए । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री और अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिरी आज मध्याह्न में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे। जिसमें आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव अपने राष्ट्र एवं संस्कृति की रक्षा हेतु समाज में आदर्श रूप से हर जाति वर्ग के सनातनियों को एक जुट करने का काम किया है। लेकिन अनुराग कश्यप की टिप्पणी विदेशी ताकतों के इशारे पर सनातनियों में फूट डालने व जातियों में बांटने वाली है। यह एक सुनियोजित षड़यंत्र है। संविधान के सिद्धांतों एवं  अवधारणाओं के विपरीत है। ज्ञापन देने वालों में पं. अमित भारद्वाज, पूजा शर्मा, सरोज गोला, योगेश आवा, आरएसएस के स्वयं सेवक भूपेश भारद्वाज, पं. दिनेश शर्मा एडवोकेट, विसधर दल के  विपिन स्वामी, हेमंत चतुर्वेदी, गुंजन शर्मा आदि थे।