दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) नानी के घर गये युवक को कुछ लोगों ने लाठी डंडों व नुकीले सरिया से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने चाकू से उसकी नश काट दी जिससे युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। युवक की मां द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली प्रभारी को दी गयी तहरीर में बेबी पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी मुहल्ला उमरार खेरा पानी की टंकी के पास कोतवाली उरईbने बताया कि उसका पुत्र कपिल पड़ोस में अपनी नानी के घर में था तभी मुहल्ले के प्रमोद व प्रवेश कुशवाहा पुत्रगण सन्तराम, बब्लू पुत्र पण्डा, अजय व अक्षय पुत्रगण रामलाल अपने अपने हाथों में लाठी डंडे व नुकीला सरिया तथा चाकू लेकर आये और प्रार्थिनी के पुत्र कपिल से जाति सूचक गाली गलौज करते हुये बोले की नानी के घर क्यों आता है। उसने बताया कि जिस पर उसके पुत्र ने उक्त लोगों से कहा की उसके नानी का घर है तथा उसके नाना विकलांग है इसलिए वह उनको देखने के लिये आता है।पीड़िता ने बताया कि इतना सुनते ही उक्त लोगों ने उसके पुत्र के साथ लाठी डंडे व नुकीले सरिया से मारपीट करना शुरू कर दी। बताया कि हमलावरों की मारपीट से उसके पुत्र का सिर फट गया तभी प्रमोद ने जान से मारने की नियत से उसके पुत्र को धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी नश काट गयी और वह लहूलुहान हो गया। इसी दौरान प्रेमा देवी व जगदीश प्रसाद ने उसके को बचाया। जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है।