वक्फ संशोधन बिल लोकसभा मे पास होने बाद आज पहली बार जुमे की नमाज अदा कराने के लिए प्रयागराज मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम ।

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज :-वक्फ संशोधन बिल लोकसभा मे पास होने के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज अदा की जानी थी इस बिल को लेकर हो रही प्रतिक्रियाओं का फायदा कोई अराजकतत्व न उठा ले जिससे शांति व्यवस्था न भंग हो। वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश मे अलर्ट जारी किया गया है प्रयागराज मे संवेदनशील इलाके मे पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कि गयी है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है जिसके साथ ही फ्लैग मार्च भी पुलिस कर रही है मुस्लिम बाहुल्य इलाको मे विशेष सतर्कता बरती जा रही है और अर्धसैनिक बल व पुलिस की तैनाती की गयी है प्रयागराज मे खुफिया विभाग पल -पल नजर रखे हुए है बिल पास होने के बाद पहली जुमे कि नमाज पड़ रही है और जिसे के सभी मस्जिदो के पास पुलिस तैनात की गयी है जिससे जिले मे शांति व्यवस्था बनी रहे। एसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टि से प्रयागराज जोन को कई सेक्टर मे विभाजित किया गया है मोबाइल टीम भी लगाई गयी है जो जगह जगह पेट्रोलिंग कर रही है।