भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन की प्रेरणा से18वें वाटर कूलर का लोकार्पण एमएलए कालपी ने सी बी एस इंटर कालेज उमरी मुस्तक़िल पर किया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन की प्रेरणा से 18वां वाटर कूलर स्मृति शेष श्री विद्याधर चौबे हिननौली वाले स्मृति शेष सत्यप्रकाश चौबे की स्मृति में उनकी पुत्रवधू श्रीमती कमला देवी पत्नी स्व श्री सत्यप्रकाश नाती आशीष चतुर्वेदी व अतुल चतुर्वेदी द्वारा सी बी एस इंटर कालेज उमरी मुस्तक़िल में स्थापित करवाया गया जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में वाटर कूलर लगने से गर्मी में भैया बहनों को शीतल पेयजल मिलेगा।उन्होंने कहा कि ' परहित सरिस धरम नहि भाई '। दूसरे के हित के समान कोई धर्म नही है। भाविप छत्रसाल शाखा जालौन द्वारा नगर व क्षेत्र के शिक्षा के मंदिरों व देव मन्दिरो में लगवाये गए वाटर कूलर सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के रूप में गिने जायेगे। इसी क्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि परहित की बात करना प्राणियों के दुख को दूर करने की प्रेरणा देता है।प्राणी मात्र की निष्काम सेवा करना ही भारतीय संस्कृति की विशेषता है।भाविप भी इसी दिशा में कार्य कर रही है।कार्यक्रम का सफल संचालन अभिलाष पांडे ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी राजीव कुमार महेश्वरी सचिव डॉ बृजेन्द्र दुबे कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वाजपेई मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ गुप्ता डॉ धर्मेंद्र मिश्रा गिरिश नन्दन द्विवेदी आशीष चतुर्वेदी उमेश दीक्षित एडवोकेट रमेश मिश्रा लल्ला तिवारी प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह राजावत शैलेन्द्र चंसौलिया अतुल चतुर्वेदी अनन्य द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के भैया बहन उपस्थित रहे।