मैत्री क्रिकेट मैच में नेशनल पी जी कॉलेज ने रामजी सहाय पी जी कॉलेज को हराया

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर। स्थानीय रामजी सहाय महाविद्यालय के मैदान में आज रामजी सहाय पी जी कॉलेज,रुद्रपुर और नेशनल पी जी कॉलेज, बड़हलगंज,गोरखपुर के बीच शिक्षकों का अंतर्जनपदीय महाविद्यालयी मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर प्रो. अश्विनी कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय एवं प्रो. राकेश कुमार पाण्डेय के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होते है। उन्होंने दोनों ही टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पहले रामजी सहाय पी जी कॉलेज के कप्तान डॉ आशुतोष सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। पहले खेलते हुए नेशनल पी जी कॉलेज बड़हलगंज की टीम ने 20 ओवर में 217 रन का लक्ष्य रखा लेकिन रामजी सहाय पी जी कॉलेज ,रुद्रपुर की पूरी टीम 19ओवर में 170 रन ही बना सकी। इस प्रकार नेशनल पी जी कॉलेज, बड़हलगंज ने रामजी सहाय पी जी कॉलेज ,रुद्रपुर को 47 रन से पराजित कर दिया। सर्वाधिक 51 रन बनाकर मुकेश चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे। डॉ सुधीर शुक्ला तथा डॉ अजय पाण्डेय ने कमेंट्री की तथा सतेंद्र यादव और धर्मेंद्र साहनी ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व संयुक्त मंत्री गुआक्टा डॉ अनूप श्रीवास्तव, गुआक्टा प्रतिनिधि डॉ शरद वर्मा, प्रो संतोष यादव, डॉ मनीष कुमार, डॉ आनंद, डॉ विमल कुमार सहित अन्य शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।