रामपुर कारखाना में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामपुर कारखाना के महर्षि देवरहा बाबा सभागार में विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के परिषदीय सेवानिवृत्त शिक्षकों हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अंजुलता पाण्डेय ने माँ सरस्वती की वन्दना और उर्मिला गुप्ता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारती ने कहा कि शिक्षक जीवन भर समाज को दिशा देते हैं, उनका योगदान कभी समाप्त नहीं होता। सेवानिवृत्ति के बाद वे समाज में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। समारोह में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों श्री अवधेश राय, श्री उमाशंकर यादव, श्री सलाउद्दीन सिद्दीकी, श्रीमती उम्मे ऐमन और श्रीमती राधिका देवी को माल्यार्पण, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षकों और मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा और योगदान को सराहा। कार्यक्रम में मीना मल्ल और अरविंद सिंह द्वारा मार्मिक विदाई गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विवेक मिश्रा ने किया और सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर कई सम्मानित शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतुल मिश्रा, विवेक मिश्रा, आशुतोष चतुर्वेदी, गौरीशंकर सिंह, दिनेश यादव, राजेश उपाध्याय, श्रीराम गुप्ता, राजेश्वर चंद चौरसिया, रामप्रसाद, उदय लाल बौद्ध, धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, राजन प्रताप सिंह, आशुतोष यादव, विशाल राय, रामानुज यादव, प्रमोद कुशवाहा, रामप्रताप सिंह, वीरेन्द्र यादव, ज्ञानेश यादव,रामध्यान मौर्या, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र गौतम, राजीव रंजन यादव, आशुतोष मिश्रा, सौरभ मिश्रा, विनय गुप्ता, राकेश गुप्ता, गिरीश चन्द्र कुशवाहा, राघवेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र पुरी, अशोक साहनी, आशुतोष पाठक, रवि पाठक, उमेश यादव, यासिर अफजल, श्रीराम गुप्ता, भोला चौधरी, प्रत्युष राय, भूपेंद्र भानु प्रताप, अमितेश कुमार, मो0 मेराज, प्रियांशु, अनुराग, आनंद सिंह, निधि मिश्रा, हेमलता सिंह, अनुपलता मौर्या, मंजू सिंह, कमलावती देवी, मीना मल्ल, उर्मिला यादव, सुमेधा सिंह, सोनी पांडेय, रम्भा प्रजापति, संध्या सिंह, रमा सिंह, अंजुलता पाण्डेय, पुष्पा, श्वेता सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, कुसुम गुप्ता, अनीता कुशवाहा, अनुराधा सिंह, ज्योति मद्धेशिया, आनंदिता मिश्रा, फरजाना अंजुम, पूनम कुशवाहा, सोनम, गिरिजेश यादव, शशिभूषण, विनोद निगम, आफताब, शत्रुघ्न सिंह, संदीप जायसवाल, फाजिल वारसी, नरेंद्र कुमार, विनय सिंह, मनोज कुमार, हृदयानंद भारती, कमरुद्दीन, तारिक, विवेक सिंह, फ़रहानुल्लाह, रंजीत गुप्ता, उमेश सिंह कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, दीपनारायण, सोनम, सुमन मिश्रा, उर्मिला गुप्ता, उर्मिला कुशवाहा, अमिता गुप्ता, श्वेता सिंह, प्राची शर्मा, सत्यप्रकाश कुशवाहा, चंद्रदीप यादव, महफूज़ आलम समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।