साहू राजाराम स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। साहू राजाराम शिक्षा निकेतन द्वारा बुधवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य रामभगत शर्मा ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रबन्धक मृत्युंजय प्रसाद विशारद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने नृत्य, एकांकी और गायन कार्यक्रमों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बालमुकुंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्वेता जायसवाल, चेयरमैन सुधा निगम, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम, दीपेन्द्र सिंह, गोस्वामी गौरव भारती, विनीत मिश्रा, राजेश सिंह, डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी, संजय कुमार यादव, दीपक मौर्य, डॉ0 राधेश्याम यादव, शशांक शेखर गुप्ता, दयानन्द सिंह, एड0 नागेंद्र राव, एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल, नीरज शर्मा, विवेकनन्द शर्मा, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, सज्जाद अली, सोनू तिवारी, श्यामसुंदर यादव, ब्रह्मा गौड़, सोनू मणि, रामपाल यादव, दरगाही शर्मा, मदन उपाध्याय, अखिलेश शर्मा, राम कृष्ण शर्मा, अमित प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त रमाशंकर भारती व संचालन सुरेंद्र तिवारी ने किया।