अज्ञात कारणों से लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

मदनपुर और एकौना क्षेत्रों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की देरी से हुआ बड़ा नुकसान, किसानों ने मुआवजे की मांग की
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया)। मदनपुर और एकौना थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से खड़ी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दर्जनों किसानों की फसल जलकर राख हो गई। गुरुवार की दोपहर में मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हथियाखाल में खेतों में अचानक आग लग गई। पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और जल्द ही पौहरिया गांव तक फैल गई। आग की लपटों को देखकर गांववाले और पुलिस मौके पर पहुंचे। छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंचने के बावजूद, आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आईं। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसी दिन एक और घटना एकौना थाना क्षेत्र के भेड़ी, बकरुआ, बहोरा दलपतपुर और जगदीशपुर के बीच की तालाबों में खड़ी फसल में आग लगने से हुई। जैसे ही किसानों ने खेतों से धुआं उठता देखा, भाजपा नेता डी.के. यादव और स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे बाद आई, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में और भी परेशानी हुई। इस घटना में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का मानना है कि आग उसी खेत के पास चल रही कंबाईन मशीन से निकली चिंगारी के कारण लगी हो सकती है, लेकिन आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रभावित किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।