01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को 900 पाउच देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार/अभिरक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.04.2025 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र , संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त चिन्टू उर्फ सोनू यादव पुत्र फेकन यादव निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व एक नफर बाल अपचारी को सरकारी देशी दुकान से चोरी शुदा 900 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब कार्टून डिब्बा के गिरफ्तार/अभिरक्षा में लिया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2025 धारा 331(4),305 बी0एन0एस0 के मुकदमो मे धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारसुदा अभियुक्त/बाल अपचारी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।