सोनभद्र में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर व अस्पताल सील करने में छूट रहे जिम्मेदार के पसीने

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/जनपद सोनभद्र में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डॉक्टर के संचालित हो रहे पैथोलॉजी सेंटर व अस्पताल स्वास्थ्य महकमें के उच्च अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद भी कार्यवाही करने में पसीने छूट रहे हैं वहीं विगत कुछ माह पहले माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर अवैध अस्पताल पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई कर सील किया गया था जो वर्तमान में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है जहां आदिवासी जनता का शोषण किया जा रहा है आखिर किसके सर पर जनपद में अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर का संचालन हो रहा है जैसे आदर्श पैथोलॉजी सेंटर घोरावल, शिवांक पैथोलॉजी सेंटर चांदी होटल, अंश पैथोलॉजी सेंटर रेलवे फाटक, ओम हॉस्पिटल रोडवेज बस स्टैंड के पास, जन सहायता हॉस्पिटल चोपन, तृषा हॉस्पिटल लोड़ी, सोनभद्र लाइव केयर क्लिनिक , श्याम हॉस्पिटल महिला थाने के पास आदि