स्वरोजगार के लिए युवाओं को बिना ब्याज का मिलेगा ऋण

स्वरोजगार के लिए युवाओं को बिना ब्याज का मिलेगा ऋण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के तरफ से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने के लिए सरकार की यह पहल काफ़ी सहयोगी साबित हो रही हैं। इसमें 21 वर्ष से 40 वर्ष के लोग जो कम से कम 8वीं पास हो, जिनको पांच लाख रुपये का किसी उद्योग स्थापित करने या किसी सेवा परियोजना को लगाने के लिए चार वर्ष तक बिना किसी गारंटी और ब्याज के मिल रहा हैं। जिस पर कम से कम 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान शामिल हैं। भदोही जनपद के उद्योग उपायुक्त आशुतोष सहाय पाठक ने जनपद के उन लोगों का आह्वान किया हैं जो किसी भी तरह का उद्योग और सेवा परियोजना स्थापित करना चाहते हैं। बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में जनपद में के करीब सात सौ लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, जिनमे से कई लोगों का ऋण स्वीकृत भी हो गया हैं। डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज आशुतोष सहाय पाठक ने लोगों से इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने का आह्वान भी किया। बताया कि जो लोग भी सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह जिला उद्योग प्रोत्साहन कार्यालय पर किसी भी कार्यदिवस पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।