सदर विधायक खलीलाबाद ने होली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अंकुर राज तिवारी विधायक खलीलाबाद

सदर विधायक खलीलाबादस ने होली पर्व के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को दिया हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मनायें होली का त्यौहार- अंकुर राज तिवारी सदर विधायक खलीलाबाद निष्पक्ष जन अवलोकन। व्यूरोचीफ बृजेश कुमार त्रिपाठी संत कबीर नगर 13 मार्च 2025 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त वासियो को होली के पावन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोगों के सुख शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हैं । सदर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि आप सभी लोग होली का पर्व शांतिपूर्ण मनाएं होली रंगों का त्यौहार है खुशियों का त्यौहार है इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाये, क्योंकि होली का पावन पर्व रंगों और मिठास से भरा पर्व है।एक दूसरे के गिले-शिकवे भुलाकर अपने से बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त कर उज्वल भविष्य की कामना प्राप्त करे। आप सब का सेवक अंकुर राज तिवारी।