भदोही में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत

भदोही में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के बनकट खास गांव में घास काटने गई दो महिला शनिवार क़ो हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने गई जिससे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी महिला भी चपेट में आ गई लेकिन ईलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र के बनकट खास निवासी बसंत लाल की पत्नी बुनेला देवी और ब्रह्मादीन की पत्नी फोटो देवी घास काटने गई थी। घास काटकर बाहर निकलते ही खेत के मेड़ के ऊपर चढ़ते ही महिलाएं लटक रहे हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गई। जिससे बुनेला देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला भी करेंट के चपेट में आ गई लेकिन ईलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है। मृतका क़ो दो बेटे और दो बेटी है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि नीचे लटक रहे तार क़ो ठीक करने के लिए विभाग के लोगों से कई बार कहा गया लेकिन कोई कार्यवाही न हुई और शनिवार क़ो एक महिला की हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में दर्दनाक मौत हो गई।