अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना क्षेत्र मऊ एवं थाना क्षेत्र बरगढ़ में होलिका दहन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद की उपस्थिति में थाना क्षेत्र मऊ एवं थाना क्षेत्र बरगढ़ में होलिका दहन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय की उपस्थिति में मऊ थाना क्षेत्र के कस्बा मऊ,लालता रोड,औरी,जोरवारा एवं थाना बरगढ़ के थानाध्यक्ष बरगढ़ पंकज तिवारी की उपस्थिति में कलचिहा,जमिरा ,छतैनी एवं कस्बा बरगढ़ क्षेत्र के होलिका दहन स्थल का भ्रमण किया गया तथा लोगो से अपील की गयी कि मादक पदार्थों का सेवन न करे शान्तिपूर्ण एवं हर्षोल्लास से त्यौहार को मनाये । तत्पश्चात पैदल मार्च किया गया पुलिस टीमों द्वारा दुकानदारों, व्यापारीबंधुओँ एवं क्षेत्रीय नागरिको से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।