सँदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली

उरई(जालौन)कालपी-सँदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजनो ने उसे गम्भीर हालत मे अस्पताल में दाखिल कराया था लेकिन डाक्टरो ने उसे रिफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल निवासी सोनू प्रजापति पुत्र छुन्ना पेशे से चालक है और इस समय वह घर पर ही मौजूद था लेकिन गुरूवार दोपहर उसने अपने घर पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। चीख पुकार सुन परिजन मौके पर पहुँचे और जैसे तैसे आग बुझाई तब तक वह काफी झुलस गया था जिस पर परिजन उसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए लेकिन डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है। मौके पर मौजूद डाक्टर शेख शहरयार के अनुसार युवक 90 प्रतिशत जल गया है जिससे उसकी हालत काफी गम्भीर है। आग उसने क्यो लगाई इसका पता नहीं लग सका है हालाकि ग्रामीणो ने आशँका व्यक्त की है कि उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके में रह रही है जिससे युवक परेशान था।