कौलापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन

कौलापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में पूर्व ग्राम प्रधान रत्नेश मिश्रा के आवास पर होली की पूर्व भव्य होली मिलन समारोह और बेलवारिया व फगुआ गीत का आयोजन किया गया। इस दौरान सुप्रसिद्ध बेलवरिया गायक जटा शंकर शुक्ला के बेलवरिया गीतों ने मौजूद लोगों क़ो होली के गीतों पर झूमने पर विवश कर दिया। मौजूद लोगों ने जटा शंकर शुक्ला के पुराने बेलवरिया गीतों की खूब फरमाइश की और गीतों क़ा खूब आंनद लिया। जटा शंकर शुक्ला ने पुराने गीतों के अलावा प्रयागराज महाकुम्भ की महिमा का भी जमकर बखान करते हुए गीत गाया। होली मिलन समरोह में गायक धनज्जय पाण्डेय ने भी अपने गीतों से लोगों क़ो झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे क़ो अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर होली मिलन समारोह के आयोजक और कौलापुर के पूर्व ग्राम प्रधान रत्नेश मिश्रा, लक्ष्मीधर चतुर्वेदी,अर्पित मिश्रा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रवि प्रकश मिश्रा, लाल चंद मिश्रा, विवेक मिश्रा,महेश यादव और कमलेश यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।