सुर्या ग्रुप में धूम धाम से मनाया जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का जन्मदिन

सूर्या ग्रुप में धूमधाम से मनाया जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का जन्मदिन - विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने युवा समाजसेवी दानिश खान के साथ केक काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को दी जन्मदिन की बधाई - फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सैकड़ों कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का जन्मदिन निष्पक्ष जन अवलोकन। संतकबीरनगर:- जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का जन्मदिन आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने युवा समाजसेवी दानिश खान सहित विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ आज जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय के अपने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ केक काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को जन्मदिन की बधाई दी वहीं फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलिराम यादव के दीर्घायु की कामना की। आपको बता दें कि मौका था जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के जन्मदिन का जिसको लेकर बलिराम यादव के राजनीतिक गुरु डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सारी तैयारियां पहले से ही पूरी कर रखी थी दोपहर बाद डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी सभी स्टाफ के साथ केक काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरीके से बलिराम यादव बचपन से ही हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और जिले में एक बड़ी कुर्सी पर विराजमान है उन्होंने कहा कि बलिराम यादव हमेशा इसी तरह तरक्की के पथ पर अग्रसर हो उन्होंने कहा कि वह बलिराम यादव के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ा रहने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जिले का विकास करें और एक नया मुकाम हासिल करें। जन्मदिन समारोह के दौरान अभय नंद सिंह ,सक्षम श्रीवास्तव,विकास यादव,शंकर यादव,विकास यादव,ऋषि यादव,प्रवीण उपाध्याय, पिंटू भर्ती,पिंटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।