भदोही में होली के दिन हुए सड़क में 6 की मौत, कई घायल

भदोही में होली के दिन हुए सड़क में 6 की मौत, कई घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। होली के त्यौहार के दिन जहां लोग पुरे हर्षोल्लास के साथ जश्न में डूबे थे, एक दूसरे क़ो अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे वहीं इसी बीच जनपद के पांच जगह हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। होली के दिन रफ़्तार के कहर से जनपद में हुए सड़क हादसे की हर जगह चर्चा होते देखी गई। त्यौहार के दिन हुई घटनाओ के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना के कटरा के पास प्रयागराज के लमाही निवासी दो चचेरे भाइयों ओमप्रकाश और महेंद्र कुमार, गोपीगंज थाना क्षेत्र के धारा विशम्भर में स्थानीय गांव निवासी शिव कुमार बिन्द, ऊंज थाना क्षेत्र के वहिदा में बिछिया निवासी लालमनी हरिजन, थाना सुरियावां के बीरमपुर के पास धीरेंद्र सिंह निवासी महजूदा और ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के झींगुरपुर में सिउर निवासी विजय शंकर यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतको के शव क़ो पुलिस कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया।