सौहार्दपूर्ण एवं भाई चारे के साथ मनायें त्योहार-कालपी में एसपी की अध्यक्षता में पेश इमामों की मीटिंग सम्पन्न

सौहार्दपूर्ण एवं भाई चारे के साथ मनायें त्योहार-कालपी में एसपी की अध्यक्षता में पेश इमामों की मीटिंग सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं तथा पेश इमामो की मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें होली तथा रमजान शरीफ के पर्व को सदभाव तथा भाईचारे से मनाने की अपील की गयी। कोतवाली कालपी के सभागार में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विचार साझा करते हुए कहा कि त्योहारों को शान्ति एवं भाईचारे से मनाने के लिये गौरवशाली परंम्परा रही है। इसलिये होली तथा रमजान शरीफ का पर्व सौहार्द तथा प्रेम मुहव्वत से मनायें। मीटिंग में उपस्थित इस्लामिक धर्म गुरुओं तथा पेश इमामो ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों को प्यार मुहब्बत से सम्पन्न कराने के लिये हम लोग पुलिस विभाग तथा प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि सदभाव, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को सम्पन्न करायें। पेश इमामो ने बताया कि होली के रंग के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये रमजान शरीफ के दूसरे जुमे की मस्जिदों में दोपहर को होने वाली जुम्मे की नमाज के वक्त में थोड़ा सा बदलाव करने की सहमति जताई। मीटिंग में शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजमुल हुदा,सदर नूरमोहम्मद, खानकाह मुहम्मदिया मस्जिद के इमाम मौलाना अशफाक अहमद बरकती,मखदूमिया मस्जिद के इमाम मौलाना जिया उद्दीन, मुढ़िया गुम्बद मस्जिद के इमाम हाफिज दावर रजा के अलावा कई मस्जिदो के इमाम मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने जानकारी देते हुये बताया कि रमजान शरीफ तथा होली के पर्व को सदभाव से मनाने के लिये सभी वर्ग के लोगों तथा धर्म गुरुओं की और से अपील की जा चुकी है तथा प्रशासन के द्वारा प्रबंध भी किए गए हैं।