स्थापना दिवस पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान।

स्थापना दिवस पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान।

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पखवाड़े 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह की अगुवाई एवं जिलामंत्री पूनम गुप्ता की विशेष उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी निष्ठा को प्रकट किया। विंध्यनगर स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक में कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओ में मुख्य रूप से पुनीत शुक्ला, गुरुप्रीत सिंह खालसा, गौतम कुमार , फैजान अली, पुष्पेंद्र सिंह, साहेब मलिक शामिल रहे। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि स्थापना दिवस पखवाड़े के दौरान विभिन्न सांगठनिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों रक्तदान का कार्यक्रम भी हमारे युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने किया है जो निश्चित ही प्रशंसनीय है। रक्त दान जीवनदान के बराबर माना जाता है हमारे दिये रक्त से किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है जिससे बड़ा पुण्य और कुछ भी नहीं हो सकता। रक्तदान करने वाले युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि रक्तदान से कोई भी हानि नहीं होती और‌ हमे वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। किसी आपातकालीन स्थिति में किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो हमारा ब्लड बैंक में रखा रक्त उसके जीवन को बचा सकता है जोकि बहुत ही नेक काम है। हमारे रक्त दान से समाज में एक संदेश प्रसारित होता है और नये व्यक्ति रक्त दान के लिए प्रेरित होते हैं। इस दौरान जयन्त मंडल अध्यक्ष संदीप झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल, युवा नेता अशोक शाह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।