पिडरा गाँव में अग्निकांड का कहर: किसानों की फसलें जलकर खाक, दमकल पहुंची देर से

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर थाना क्षेत्र के पिडरा गाँव के उत्तर सरेह में लगी आग ने खेतों को निगला; प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित हुए किसान
रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के पिडरा गाँव में रविवार को दोपहर अचानक भयंकर आग लगने से किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। गाँव के उत्तर सरेह में अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई एकड़ खेत लपटों की भेंट चढ़ गए। इस अग्निकांड में ग्राम पिडरा निवासी त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनारायण सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, महन्थ सिंह, वीरू धोबी और किशोरा सिंह की फसलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। किसानों की महीनों की मेहनत और सपने चंद मिनटों में राख हो गए।
स्थानीय लोगों ने जब दमकल विभाग को सूचना दी। परन्तु हर बार की तरह मौके पर दमकल की गाड़ी काफी देर से पहुंची, तब तक आग अपना काम कर चुकी थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की, परंतु हवा की तेज़ रफ्तार के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। घटना के बाद से गाँव के किसानों के घरों में मातम पसरा है और किसान प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता व दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।