समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 32 परिवारों को नए सिरे से जिंदगी शुरुआत

समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 32 परिवारों को नए सिरे से जिंदगी शुरुआत

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया।

 चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के आह्वान पर एवम् पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 32 परिवारों को नए सिरे से जिंदगी शुरुआत करने के लिए घर गृहस्थी का सामान देकर आगजनी रोक थाम के लिए जागरूक भी किया। पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में पीड़ितों को बर्तन, कपड़े एवं तिरपाल आदि देते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पायनियर्स क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय के साथ अनुकरणीय भी हैं। उन्होंने ने कहा कि इनके द्वारा इस राहत सामग्री में रोजमर्रा के भोजन सामग्री बनाने के लिए काम आने वाले दर्जनों बर्तन, तिरपाल के साथ कपड़े भी हैं जिनसे पुनः जीवन यापन में राहत मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि मानव सेवा की इससे बड़ी मिसाल क्या हो सकती है कि इतनीं दूर से चलकर आपकी हर मदद के लिए बीड़ा उठाया है ऐसे संकट में एक छोटी सी मदद बहुत सहारा प्रदान करती है । संस्था के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी केशव शिवहरे, डॉ.रामनारायण त्रिपाठी,अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, डा.सी एन सिंह, अशोक द्विवेदी, अमित अग्रहरि, सरधुवा एसओ रामसिंह, एसपी पीआरओ प्रदीप पाल , एस आई चन्द्रमणि मिश्रा , एस आई मुन्नी लाल लेखपाल शशांक कुमार मिश्र ग्राम प्रधान पुनीत उपाध्याय सहित लाभार्थी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।