कम्पोजिट विद्यालय मौलाबाद में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कम्पोजिट विद्यालय मौलाबाद, में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत एक शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेनु वर्मा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा संदीप कुमार रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरौली गौसपुर संजय कुमार ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के पूजन अर्चन से हुई उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय मौलाबाद की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत किया।अगले क्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। तत्पश्चात् पिछले सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मो. शकील को उपस्थित मुख्य अतिथियों तथा सैकड़ों शिक्षकों ने माला पहनाकर और अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सहृदय विदाई देते हुए उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। इसके बाद ए.आर.पी के पद से कार्यमुक्त होकर मूल विद्यालय में आने वाले ए.आर.पी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशुतोष आनन्द अवस्थी,ए.आर.पी नवीन मिश्रा, श्रीमती अर्चना मिश्रा, अरुण वर्मा, अंकित जयसवाल, विकास जयसवाल, पंकज वर्मा, विपिन कुमार का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने विकास खंड सिरौली गौसपुर के विद्यालयों को ब्लॉक स्तर से हर प्रकार के सहयोग का वादा किया तथा बच्चों को नये सत्र की शुभकामनाएँ देते हुए सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सभी ए.आर.पी को शुभकामनाएँ दी।समस्त ए.आर.पी द्वारा अपने कार्यकाल के अनुभव भी साझा किए गये। इसके साथ-साथ पूर्व के वर्षों में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ शिक्षक राज बहादुर, श्री अशोक कुमार, राम पाल यादव को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजक शिक्षक संघों के अध्यक्ष रामपाल , खुर्शीद अली , रामानंद, कम्पोजिट विद्यालय मौलाबाद के प्रधानाध्यापक शिव राम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी गण तथा सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने एवं संचालन मनीष बैसवार द्वारा किया गया।