आमघाट शीतला काली मंदिर पर 7 अप्रैल को भव्य महाभंडारे का होगा आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर आमघाट में मां शीतला काली मंदिर पुनर्निर्माण के उपरांत दिनांक 23.3.2025 दिन शुक्रवार को वृहद कलश यात्रा निकाली गई एवं 29 3.2025 को दिन शनिवार को अन्नाधीवास एवं फलाधीवास 30 3.2025 रविवार को को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ पूजन का अनुष्ठान हुआ दिनांक 7.4.2025 दिन सोमवार को मंदिर समिति आमघाट एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से एक भव्य महा भंडारा का आयोजन किया गया है मोहल्ले वासियों ने अपील की है ज्यादा से ज्यादा लोग महा भंडारा एवं प्रसाद वितरण समारोह में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएंl