सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, थाना करमा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, एक अदद कार से कुल 82 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया) बरामद

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, थाना करमा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, एक अदद कार से कुल 82 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया) बरामद

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन /अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र / श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणासी श्री पीयूष मोर्डिया, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल पिरिक्षेत्र मिर्जापुर श्री आर0पी0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.04.2025 को समय 21.30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गाँव तिराहे के पास से एक सियाज मारूती कार नं0 OD15 P6228 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके वाराणसी ले जा रहे कुल 82 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया) के साथ 01 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-40/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । *विवरण पूछताछ-* गिरफ्तारशुदा अभियुक्त *हरेश रंजन होता* ने बताया कि यह सियाज मारूती कार मेरी है, जिसका नम्बर OD15 P6228 है। मैं इसका वाहन स्वामी हूँ। मैं किसी के कहने पर अथवा स्वयं इस कार से उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी व आस पास के जनपदों में जाता हूँ। मुझे गांजा ले जाने के लिये अच्छी कीमत मिलती है। इस बार मुझे सतीश नाम के व्यक्ति ने गांजा लेकर वाराणसी आने को कहा था, तो मैं उड़ीसा से अपने कार में गांजा को बण्डलों में रखवाकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में भरकर वाराणसी को जा रहा था। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* हरेश रंजन होता पुत्र मानाभंजन होता निवासी जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जनपद सम्बलपुर उड़ीसा उम्र करीब 55 वर्ष। *विवरण बरामदगी-* 1. वाहन संख्या OD15 P6228 सियाज मारूती कार। 2. नाजायज गांजा 82 किलो ग्राम। *वांछित अभियुक्त* सतीश पुत्र अज्ञात पता अज्ञात *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -* 1. प्र0नि0 राजकुमार सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र। 2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र। 3. का0 शैलेन्द्र प्रकाश थाना करमा जनपद सोनभद्र। 4. का0 सूर्या सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र। 5. का0 विजय प्रसाद गोंड थाना करमा जनपद सोनभद्र।