भिक्षावृत से मुक्ति दिलाने के दृष्टिगत नवरात्र मेला के दौरान कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओ के तहत आयोजन कराकर किया गया लाभान्वित

भिक्षावृत से मुक्ति दिलाने के दृष्टिगत नवरात्र मेला के दौरान कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओ  के तहत आयोजन कराकर किया गया लाभान्वित

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। भिक्षावृत्ति समाज के कलंक-बच्चो या किसी व्यक्ति से जबरन भिक्षावृत्ति कराना अपराध -जिलाधिकारी मीरजापुर 04 अप्रैल 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के दिशा-निर्देश क्रम में मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल धाम में चल रहे नवरात्र मेला के अवसर पर विंध्य महोत्सव परिसर, बस स्टेंड, विंध्याचल पर विगत दो वर्षों में भिक्षावृत्ति से मुक्त वंचित परिवार को भारत सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं से लाभान्वित कराने हेतु कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधिक्षक सोमिन बर्मा का मुमेटो देकर स्वागत व अभिवंदन किया गया। जिलाधिकारी ने आयोजित कैम्प का निरीक्षण करने के पश्चात उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए यह संदेश दिया कि ‘भिक्षावृत्ति समाज में एक कलंक स्वरुप है बच्चों या व्यक्ति से जबरन भिक्षावृत्ति करना अपराध की श्रेणी में आता है। ‘भिक्षावृत्ति मुक्त मीरजापुर’ बनाने हेतु आवश्यक है कि वंचित परिवार का चिन्हांकन कर उन्हें पात्रता अनुसार सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से जोडा जाए। कार्यक्रम दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर वंचित परिवार को योजना से लाभान्वित किया गया जिसके क्रम में महिला कल्याण विभाग से स्पान्सरशिप योजना से 15 भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों, 05 नया निराश्रित महिला पेंशन,समाज कल्याण विभाग से वृद्धापेशन 08 व्यक्ति, श्रम विभाग से 12 व्यक्ति ई श्रम कार्ड, आई0सी0डी0एस0 विभाग से 11 बच्चे, 02 गर्भवती महिला, शिक्षा विभाग से 21 बच्चों का शिक्षा में नामांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना से 10 परिवार, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से 12 परिवार का राशन कार्ड, एन0आर0एल0एम0 से 13 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह, दिव्यांगन विभाग से 02 व्यक्ति आदि विभागों द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर आम जन मानस को विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजना से जोडा गया। कार्यक्रम दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी छोटेलाल वर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टाल का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में चैैत्र नवरात्र में भिक्षावृत्ति से मुक्त 15 बच्चों को सपोसरशीप योजना से जोड़ने की घोषणा किया गया तथा पुर्व से स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित बच्चों से मिलकर उनके जीवन में बदलाव की जानकारी लेने के साथ बच्चों को बिस्कुट व चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया की वह शिक्षा से जुड़कर अपने जीवन में आगे बडे। अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा जनपद स्तर पर संचालित निशुल्क हेल्पलाइन नंबर जैसे 181, 1098, 1090, 112 की जानकारी देते हुए बताया कि विंध्यवासिनी देवी मंदिर क्षेत्र में कहीं भी कोई बच्चा, किशोर, किशोरी या व्यक्ति भूले भटके पाए जाये तो उक्त नम्बर डायल कर त्वरित सेवा प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, आदि विभागों के प्रतिनिधि सहित चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा, हब फार वुमेन्स इम्पावरमेंट जिला समन्वयक डाॅ मंजू यादव, ओ0एस0सी0 से मनो सामाजिक परामर्शदात्री प्रियंका सिंह, चाइल्ड लाइन कार्मिक श्री देवी प्रसाद, अभिषेक, सिद्धनाथ व रोबिन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों को नवरात्र का प्रसाद पुड़ी सब्जी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।