13 अप्रैल को हमीरपुर से नीलम कौशल को मिलेगा "उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान-2025

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई (1-8) में कार्यरत शिक्षिका नीलम कौशल को शिक्षा एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर पारस एजुकेशनल सोसायटी रजि. बरेली के द्वारा आगामी 13 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से 51 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। इस सोसायटी के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने बताया कि 16 साल से लगातार यह संस्था शिक्षा, साहित्य, खेल, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रतिवर्ष सम्मानित करती आ रही हैं। नीलम कौशल को इसके पहले भी "राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान "-2025, आइकन अवार्ड-2025, इंद्रप्रस्थ सम्मान- 2025 से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में "मेरा शैक्षिक सफर" नाम से पुस्तक प्रकाशित हुई है। जिसमें नीलम कौशल द्वारा लिखित लेख भी प्रकाशित हुआ है।