राम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ - बाबा शिवनाथ दास जी महाराज।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। भजन, संकीर्तन से भक्तिमय वातावरण में वीर हनुमान की गाथा भक्तजन सुनते रहे, तालियां बजती रही चित्रकूट।खगड़िया देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने अपने भक्तजनों से राम नाम में अवर्णनीय शक्ति के बारे में रामायण के दृश्य का चित्रण करते हुए कहा नारद मुनि के भड़काने पर ऋषि विश्वामित्र ने भगवान राम से हनुमान जी को मृत्युदंड देने के लिए कहा था।विश्वामित्र, राम के गुरु थे और राम को अपने गुरु की आज्ञा माननी थी। नारद मुनि ने कपट से विश्वामित्र को हनुमान के ख़िलाफ़ भड़काया था। विश्वामित्र हनुमान से बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने भगवान राम से हनुमान को मारने की मांग की। राम अपने गुरु विश्वामित्र की बात नहीं टाल सकते थे। इधर हनुमान जी अपने बैठने लायक जगह गोबर से लीप लिए और उसपर बैठ कर राम, राम करते रहे। राम ने हनुमान जी पर बाण चलाए, लेकिन हनुमान राम का नाम जपते रहे और उनको कुछ नहीं हुआ। आखिर में भगवान राम ने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र चलाया, लेकिन राम नाम का जप कर रहे हनुमान जी का ब्रह्मास्त्र भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया। यह सब देखकर नारद मुनि विश्वामित्र के पास गए और अपनी भूल स्वीकार की। इसके बाद विश्वामित्र का क्रोध शांत हो गया और उन्होंने राम को वचन से मुक्त कर दिया। आगे बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा भगवान राम के नाम में बहुत शक्ति है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है।हनुमान जी राम नाम जपते रहे, उनका बाल बांका भी नहीं हो सका। इसलिए कलियुग में राम नाम लेते रहो और राम को खुश करने के लिए वीर हनुमान के शरण में जाओ और उन्हें भजते रहो तभी कल्याण होगा। भजन, संकीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बनाने में आरा, बेलदौर और हरिपुर अलौली की कीर्तन मंडली के सदस्यों की भूमिका अति सराहनीय रही। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा ने भी भजन गायकों के साथ सुर में सुर मिलाया और अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मुग्ध कर लिया। भजन गायकों और वादकों में प्रमुख थे बेलदौर के डॉ लाल बिहारी गुप्ता, संतोष चौधरी, जय शंकर चौधरी, उमेश यादव, संजीत सिंह, हरिपुर, अलौली के मां दुर्गा कीर्तन मंडली के मनोज महंत, राहुल, सुबोध उर्फ़ गणेश तथा महेश्वर आदि। हनुमान जन्मोत्सव समारोह की सफलता पर ध्रुव कुमार, दिवेश ठाकुर, प्रवीण कुमार तथा ललित सिंह ने खगड़िया वासियों के प्रति आभार जताया। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा ने संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज से आध्यात्म को जन जन तक पहुंचाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के प्रवक्ता पंडित दिव्यांश (काशी) जो इन दिनों गीता पर प्रवचन करने हेतु ऑस्ट्रेलिया में हैं ने भी हनुमान जन्मोत्सव समारोह की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी थी।