झंडा चौराहे जालौन पर पाइप लाइन में हुए लीकेज को ठीक करवाने की मांग दुकानदारों ने की

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन जालौन(जालौन)बाजार बैठगंज झन्डा चौराहे पर रामू पान वाले के सामने पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी का फुबबारा चल रहा है। आसपास के दुकानदार कई बार जलकल में लीकेज पाइप लाइन की शिकायत भी कर चुके है लेकिन जलकल विभाग के अधिकारियों के कान पर जू भी नहीं रेंगी। आज यह हालत है कि जो भी इस रास्ते से बाजार के लिए जा रहे हैं वे भीगते हुए निकल रहे हैं। दुकानदारों ने सम्बंधित अधिकारियो से मांग की है उक्त पाइप लाइन के लीकेज को अविलम्ब ठीक किया जाए।