श्री खाटू श्याम मंदिर मे मंगलवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

श्री खाटू श्याम मंदिर मे मंगलवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला फैयाजपुरा स्थिति श्री खाटू श्याम मंदिर मे मंगलवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गायक आकाश गुप्ता द्वारा हुई। उन्होंने श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है। इस भजन से की गई शुरुआत आकाश ने कीर्तन की रात और पलकें ही पलकें बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएँगे-जैसे भजन प्रस्तुति किए गए। उन्होंने श्याम कभी निर्धन के घर भी आया करो भजन से श्याम प्रेमियों को भाव विभूर कर दिया। प्रसिद्ध लेखक और गायक विनोद कुमार गडोदिया /बिन्नू ने भी अपने भजनो से श्रद्धांलुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार आकर्षक का केंद्र बना रहा। इस कार्यक्रम का समापन भंडारे के प्रसार वितरण के साथ ही हुआ। पूजा कमेटी के अनिल अग्रवाल, नलिन निगम,किशन सोनी, मुकेश अग्रवाल,अखिलेश जोशी,सूरज गुप्ता,रमेश अग्रवाल,सूरज,अमन अग्रवाल,वीरेंद्र निगम,शरद,इशांत,गौरव व अनमोल सहित सैकड़ो की संख्या मे भक्तगण उपस्थिति रहे।