स्वः राज कुमार वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी अंतरात्मा की शांति के लिए रखा गया 2 मिनट का मौन

स्वः राज कुमार वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी अंतरात्मा की शांति के लिए रखा गया 2 मिनट का मौन

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। रामकुमार वर्मा एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होने अपना सफर खण्ड कार्यवाह से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शुरू किया था। और अन्त में अच्छे और निष्ठावान कार्याें के चलते उन्हे भारत के पूर्वी क्षेत्र का सह कार्यवाह बनाया गया। उनके द्वारा किये गये कार्य कभी भुलाये नही जा सकते। यह विचार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित रामकुमार वर्मा जी की शोक बैठक के दौरान जिले के सह समरसता प्रमुख राजीव नयन तिवारी ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि रामकुमार जी का जन्म 1943 में आजादी के पूर्व हुआ था। और बाल्यकाल की ही अवस्था में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड गये थे। उनकी मातृ भूमि ग्राम पोखरा तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर में पडती है। उन्होने महमूदाबाद खण्ड कार्यवाह से अपना सफर शुरू किया। और जिला कार्यवाह तथा तमाम पदों को सुशोभित करते हुए पूर्वी क्षेत्र के सह कार्यवाह बनाये गये। उनका कृतित्व एवं व्यक्तित्व हम सभी के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगा। इस दौरान उनके चित्र पर मौजूद स्वयंसेवको ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी अन्तरात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा,बीजेपी नेता शीलरत्न मिहिर,बीजेपी मण्डल अध्यक्ष करूणा शंकर शुक्ला, अधिवक्ता गणेश शंकर मिश्रा, दुर्गेश कुमार सिंह,धनीराम गुप्ता,रामसूरत,अशोक कुमार सिंह,विजय जायसवाल,प्रभात कुमार वर्मा,सुभाष यादव, रामकृपाल वर्मा,प्रखर सोनी नागरिक गड़ आदि मौजूद थे।