एस डी एम प्रीति सिंह एंव तहसीलदार शरद सिंह ने अलग अलग गांवों में गेंहू की फसल की क्राफ्ट कटिंग करवा कर गेहूं उत्पादन का आकलन किया

एस डी एम प्रीति सिंह एंव तहसीलदार शरद सिंह ने अलग अलग गांवों में गेंहू की फसल की क्राफ्ट कटिंग करवा कर गेहूं उत्पादन का आकलन किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। रवि फसल अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम रुपपुर मजरे किशुनदास पुर के शिवराज पुत्र श्रीराम के गेहूं के खेत में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की मौजूदगी में राजस्व टीम ने गेहूं फसल की क्राफ्ट कटिंग करवा कर गेहूं की पैदावार का आकलन किया है। बुधवार को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम में तहसीलदार शरद सिंह ने गेहूं की फसल की गाटा संख्या 616 में क्राफ्ट कटिंग करवा कर गेहूं के उत्पादन का आकलन किया। जिसमें 26,570 किलो ग्राम गेहूं का उत्पादन 0,005 हे प्राप्त हुआ। इस मौके पर लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा,बेचन लाल, साहेब प्रसाद यादव राजवीर सिंह,राम आशीष शर्मा इत्यादि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।